सफलता क्या है ??
(अपनी विफलताओं से सीखना और सदा आगे बढ़ते रहना यही सच्ची सफलता है )
असफलता क्या है ??
(छोटी सी उपलब्धदी से अहंकार ग्रसित होजाना
एवं एक ही गलती बार बार दोहराना
अपनी हार से हार जाना)
असफलता में ही सफलता की कुंजी छुपी हुई है
हमे हारना नहीं है बल्कि हार को हराना है
"उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।"
अर्थात्
उठो, जागो, और ध्येय की प्राप्ति तक रूको मत।